पेट में इंफेक्‍शन की वजह से nirmala sitharaman एम्‍स में एडमिट

New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आज दोपहर 12 बजे के करीब एम्स में भर्ती किया गया है। उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक, 63 साल की सीतारमण को हॉस्पिटल के एक प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियमित जांच और पेट में मामूली संक्रमण के लिए एम्स में भर्ती हुईं थीं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि हालही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की थी। वहीं हाल ही में तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होने कहा था कि भारत अब दुनिया की फार्मेसी के रूप में उभर चुका है। क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। संसद के शीतकालीन सत्र के साथ ही उनकी मौजूदा सक्रियता के बीच अचानक अस्पताल पहुंचने ने सभी को चौंका दिया है।

Related Articles

Back to top button