PoK पर फैसला सरकार को करना है, सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार हैः जनरल बिपिन रावत

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब पीओके को भारत के अंतर्गत लाने के सवाल पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि यह फैसला सरकार का करना है, सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार है. जनरल बिपिन रावत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान का जवाब दे रहे  थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके को भारत के अंतर्गत लाना है.इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘इस पर कार्रवाई सरकार करती है, जिस तरह के सरकार निर्देश देगी. उस तरह से अन्य संस्थाएं जो देश में हैं वो कार्रवाई करेंगे. सेना सदा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है.’सेना प्रमुख ने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग राज्य में सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल और शासन को एक मौका दें. यह राज्य कई सालों से आतंक झेल रहे हैं. 1 मौका अब हमें भी दें, देखें औऱ समझें वो भी कि उनके लिए क्या अच्छा है.’बता दें कि जितेंद्र सिंह ने कहा था कि ‘हमारा अगला एजेंडा पीओके को पुनः प्राप्त कर जम्मू कश्मीर के अंतर्गत लाना है. ये सिर्फ मैं या मेरा संगठन नहीं कह रहा बल्कि 1994 में नरसिंहाराव की सरकार में पार्लियामेंट में यह बिल पास किया गया था.’

Related Articles

Back to top button