Budget Session 2019 Live: पहले देश अनिश्चितता के दौर में था, मेरी सरकार ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया: राष्ट्रपति

  • 31 जनवरी यानी आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. ये वर्तमान लोकसभा का आखिरी संसद सत्र है

  • 11:25(IST)राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की बहुचर्चित नागरिकता संशोधन विधेयक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक से उन पीड़ितों को भारत की नागरिकता प्राप्त होने का मार्ग आसान होगा, जो प्रताड़ना के कारण पलायन करके भारत आने पर मजबूर हुए हैं. इसमें उनका कोई दोष नहीं है बल्कि वे परिस्थितियों का शिकार हुए हैं.
  • 11:23(IST)राष्ट्रपति ने सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए किए कामों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद अटल जी के विज़न पर चलते हुए मेरी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिव्यांग-जनों से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रयास शुरू किया.
  • 11:17(IST)पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2014 के पहले, पांच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था. ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है. अब भारत तेजी से उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जहां उसके प्रत्येक घर में बिजली होगी और कोई भी परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा- राष्ट्रपति

  • 11:15(IST)चाहे शहर हो या गांव हो, मेरी सरकार स्वास्थ्य से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम तेजी से कर रही है. सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है और देश की हर बड़ी पंचायत में वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं- राष्ट्रपति

  • 11:14(IST)मेरी सरकार गरीब महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की चुनौती को समाप्त करने के लिए भी पूरी शक्ति से काम कर रही है. कुपोषण के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को दूर करने के लिए तथा कुपोषण से पीड़ित लोगों के लिए मेरी सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है- राष्ट्रपति

  • 11:13(IST)राष्ट्रपति ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है.

  • 11:11(IST)राष्ट्रपति ने सरकार की उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने 6 करोड़ गैस कनेक्शन दिए. उन्होंने आयुष्मान योजना पर बताया कि इससे 10 लाख लोगों को मदद मिली है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सरकार की योजना के तहत देश में 11 लाख शौचालयों का निर्माण किया है.

  • 11:09(IST)पिछले साढ़े चार वर्षों में, मेरी सरकार ने लोगों में एक नई आशा और विश्वास का संचार किया है, देश की साख बढ़ाई है और सामाजिक तथा आर्थिक बदलाव के लिए प्रभावी प्रयास किए हैं. परिणामस्वरूप मेरी सरकार ने देशवासियों का अपार स्नेह और विश्वास जीता है। हर एक भारतवासी का जीवन बेहतर हो, यही मेरी सरकार का मुख्य ध्येय है- राष्ट्रपति

  • 11:08(IST)राष्ट्रपति ने कहा कि 2014 से पहले देश अनिश्चितता और निराशा के दौर से गुजर रहा था लेकिन नई सरकार ने लोगों में नई उम्मीद और आशा जगाई है.

  • 11:07(IST)पहले दिन से मेरी पारदर्शी सरकार का ध्येय था कि सभी देशवासियों का जीवन सुधरे, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर हों और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जन-सुविधाएं पहुंचें- राष्ट्रपति

  • 11:06(IST)राष्ट्रपति अपने संबोधन में कह रहे हैं कि देश गांधी के सपनों के अनुरूप चल रहा है. जब ये सरकार आई थी, तो इसने सबके विकास की बात की थी. आज सरकार की कई योजनाओं का आधार ही सबका विकास रहा है. आज कई योजनाएं हैं जो सबकी मदद कर रही हैं.

  • 11:02(IST)राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं.

  • 10:59(IST)पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति संसद की दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.

  • 10:52(IST)राष्ट्रपति के अभिभाषण से ही सत्र की शुरुआत होगी.

  • 10:45(IST)संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से रवाना हो चुके हैं.

  • 10:40(IST)पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. सभी सांसद सहयोग करें और चर्चा में हिस्सा लें.

  • 10:39(IST)बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को अपने संबोधन में कहा कि आशा है कि सांसद इस बजट सत्र को गंभीरता से लेंगे और संसद की गरिमा बनाए रखेंगे.

  • 10:19(IST)

    कांग्रेस ने आज के सत्र में अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए एक व्हिप जारी किया है.

Related Articles

Back to top button