Article 370: कांग्रेस में बड़ी फूट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया समर्थन

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया है। सिंधिया ने कहा कि 370 हटाना राष्ट्रहित में हैं और हम इस फैसले का समर्थन करते हैं।कांग्रेस नेता सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और भारत के संघ में इसके पूर्ण एकीकरण के कदम का समर्थन करता हूं। बेहतर होता अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। फिर भी, यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं।

बता दें कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को पहला झटका तो उसी वक्त लग गया जब राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप भुवनेशवर कलिता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा कांग्रेस के तीन युवा नेता और राहुल के बेहद करीबी माने जाने वाले दीपेन्द्र हुड्डा, मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा और प्रियंका गांधी के बेहद करीब माने जाने वाली रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़ी दिखीं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्वीट किया, ”मेरा पहले से ये विचार रहा है कि 21वी सदी मे अनुच्छेद 370 का औचित्य नही है और इसको हटना चाहिये। ऐसा देश की अखण्डता व जम्मू-कश्मीर की जनता जो हमारे देश का अभिन्न अंग है के हित मे भी है। मगर पूर्णत: मौजूदा सरकार की ज़िम्मेदारी है की इस का क्रियान्वरण शांति व विश्वास के वातावरण मे हो।”

Related Articles

Back to top button