सुशांत केस : NCB ने गोवा और मुंबई सहित 5 जगहों पर की छापेमारी, रिया के खुलासे के बाद की गई कार्रवाई

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। शुक्रवार को रिया की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। जमानत नहीं मिलाने तक रिया मुंबई की भायकुला जेल में ही रहेंगी। उन्हें 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बीते दिनों रिया चक्रवर्ती के द्वारा ड्रग्स मामले में कई हस्तियों के नाम गिर जाने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन में आ गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो छानबीन में जुटा है। इसी कड़ी में एनसीबी मुंबई और गोवा समेत पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल एनसीबी की छापेमारी जारी है। साउथ मुंबई और पश्चिम मुंबई के इलाकों में एनसीबी की रेड चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने एसीबी को जिन 25 नामों की लिस्ट दी है, वह कहीं ना कहीं नशे के इस पाताल लोक में शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें एक्ट्रेस सारा अली खान के अलावा रकुल प्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा शामिल हैं। खबरों की अनुसार, इस सूची में बॉलीवुड के कई ए ग्रेड सेलिब्रिटीज हैं, जिनमें एक्टर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स, प्रोडक्शन हाउस और अन्य भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button