ममता बनर्जी बोलीं- कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, शांति के लिए प्रार्थना करें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है. हम कश्मीर में मानवाधिकार और शांति के लिए दुआ करते हैं. ममता ने ट्वीट कर कहा, ”आज विश्व मानवतावादी दिवस है. कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ है. आइए हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें.”
उन्होंने आगे कहा, ”मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. 1995 में, मैं लॉक अप में हुई मौत के खिलाफ और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए 21 दिनों तक सड़क पर थी.”कश्मीर को लेकर ममता लगातार इशारों-इशारों में मोदी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. पिछले ही दिनों अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ममता कश्मीर को लेकर दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ”पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम उनके शब्दों को याद करें: बंदूक कोई समस्या नहीं सुलझा सकती है. मुद्दों को इन्सानियत, जम्हूरियत और कश्मीरीयत के तीन सिद्धांतों से ही हल किया जा सकता है.”मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है और सूबे को दो हिस्सों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का एलान किया है. इसके विरोध में होने वाले प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को हिरासत में रखा गया है.

Related Articles

Back to top button