देशभर में मिले 81 हजार नए मरीज, 1.32 लाख हुए ठीक, एक्टिव केस-10 लाख 26 हजार

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 1 लाख 32 हजार 60 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे जबकि 3303 मरीजों की  मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, पिछले साल कोरोना की शुरुआत से लेकर अबतक देश में कुल 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना बीमारी ने अबतक देश में 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की जान ले ली है, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख 26 हजार 159 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार शाम सात बजे तक देश में कोविड रोधी टीके की 25,28,78,702 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,00,47,057 स्वास्थ्यकर्मी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 69,62,262 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,67,20,729 कर्मचारी पहली खुराक जबकि 88,37,805 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। देश में जारी टीकाकरण अभियान के 148वें दिन शनिवार को कुल 31,67,961 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। इसमें से 28,11,307 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई जबकि 3,56,654 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक लगवाई।

Related Articles

Back to top button