झारखंड में गरजे पीएम मोदी, बोले- किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है कांग्रेस, करती है वोट बैंक की राजनीति

पलामू (झारखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में मंडल बांध परियोजना समेत कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी और लोगों को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला किया। हालांकि, कांग्रेस पर हमला करने से पहले उन्होंने बताया कि ‘मंडल डैम प्रोजेक्ट से 14 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि सिंचित होगी।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘इस प्रोजेक्ट से 3 लाख से ज्यादा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा।’

परियोजने के बारे में बताते-बताते पीएम मोदी ने कांग्रेस और पूर्व की सरकारों का रुख किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और पूर्व की सरकारों पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘किसानों को सशक्त करने के लिए जिन योजनाओं पर काम होना चाहिए था, उनको लेकर पहले की सरकारों का क्या रवैया रहा, उसकी गवाही यहां की उत्तर कोयल परियोजना दे रही है, ये मंडल डैम प्रोजेक्ट उसकी गवाही है।’ पीएम ने कहा कि ’47 साल पुरानी परियोजना खंडहर की तरह खड़ी हैं। फाइलें लटकती रहीं, भटकती रहीं। 25 साल से एक तरह से इस परियोजना का काम ठप है।’

पीएम बोले कि ‘हमारी सरकार ने खेतों तक पानी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है। हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहें है। बीच से बाज़ार तक नई व्यवस्था खड़ी करके हम किसान को सशक्त कर रहें है।’

मंच से प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पर अपने नाम को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘पहले की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं, हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में गरीबों को घर देने के लिए योजना पहले भी चलती थी, लेकिन वे किसी परिवार के नाम से योजना चलती थी। जिसमें लोगों के लिए घरों की चिंता कम थी जबकि परिवार के नाम की चिंता ज्यादा होती थी।’

गरीबों को घर देने की बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहले जो घर मिलते थे उसमें सिर्फ खाली चार दीवारें होती थीं लेकिन अब जो घर मिल रहे हैं उसमें तमाम मूल सुविधाएं हैं, जो एक परिवार के लिए ज़रूरी होती है।’ उन्होंने कहा कि ‘जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तो उन्होंने पांच साल में गावों में सिर्फ 25 लाख कर बनवाए थे और हमनें 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिए हैं।’

Related Articles

Back to top button