ईपीएफ घोटाले से जुड़ी सभी जानकारी सामने लाने की मांग जायज, पाई-पाई का हिसाब दे सरकार: प्रियंका

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के कर्मचारियों की ईपीएफ घोटाले से जुड़ी सभी जानकारियां सामने लाने की मांग जायज है और भाजपा सरकार को पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए।  उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के कर्मचारियों के ईपीएफ का करीब 2600 करोड़ रुपया घोटालाग्रस्त डीएचएफएल में लगाए जाने के बाद विवाद पैदा हो गया। डीएचएफएल के प्रवर्तकों से हाल ही में इकबाल मिर्ची की एक कंपनी से रिश्तों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। मिर्ची भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी है। कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में पोस्ट एक ट्वीट में कहा, “उप्र के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पीएफ घोटाले में सभी तथ्य सामने लाने की बात कही। ये मांग एकदम जायज है। चुनावों में मुझसे कई विभागों के कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के बारे में अपनी चिंता जाहिर की थी। कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। भाजपा सरकार को आपकी पाई-पाई का हिसाब देना होगा।”  प्रियंका इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही हैं।

Related Articles

Back to top button