कर्नाटक : येदियुरप्पा आज करेंगे सरकार बनाने का दावा, बुलाई विधायक दल की बैठक

बैंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए है, इन नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदुरप्पा ने बुधवार को सुबह 10:30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद, येदुरप्पा विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी राज्यपाल को देंगे और सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस की बैठक भी आज है। जेडीएस कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा कर रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस को 78 सीटें मिली है वो दूसरे नंबर की पार्टी बनी है। जबकि जेडीएस को सिर्फ 38 सीटें मिली हैं। अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और देखना होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं।
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और ऐसे में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए। बीजेपी 100 प्रतिशत सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहमत भी साबित करेगी।

Related Articles

Back to top button