WEF में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, दावोस शिखर सम्मेलन में कोरोना समेत वैश्विक चुनौतियों पर हो सकती है बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें कई अन्य वैश्विक नेता शामिल होंगे। विश्व आर्थिक मंच ( WEF) 17 जनवरी से 21 जनवरी तक अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर इस कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब फोरम को कोविड-19 महामारी के कारण डिजिटल रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी पड़ी है। यह इस साल के अंत में 2022 की वार्षिक बैठक बुलाने की उम्मीद करता है।

दावोस एजेंडा 2022

अपने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, फोरम ने कहा कि “दावोस एजेंडा 2022” प्रमुख विश्व नेताओं के लिए 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करने वाला पहला वैश्विक मंच होगा। यह आयोजन “विश्व के राज्य” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। महत्वपूर्ण सामूहिक चुनौतियों और उन्हें कैसे संबोधित किया जाए, इस पर बातचीत के लिए राज्य और सरकार के प्रमुख सीईओ और अन्य नेताओं के साथ शामिल होंगे। यह संवाद दावोस में गर्मियों की शुरुआत में होने वाली वार्षिक बैठक के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड होगा। पीएम मोदी के अलावा, “स्टेट ऑफ द वर्ल्ड” विशेष संबोधन देने वाले विश्व नेताओं में जापान की प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति शामिल होंगे। जोको विडोडो, इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट एल येलेन और नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति यमी ओसिनबाजो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का संबोधन

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ‘विश्व के हालात’ विषय पर विशेष संबोधन देंगे। ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरी साल डिजिटल तरीके से हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 

शिखर सम्मलेन की शुरुआत सोमवार को चिनफिंग के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद दो वर्चुअल सत्र होंगे जिनमें पहला कोविड-19 पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग पर होगा। मोदी का विशेष संबोधन सोमवार शाम को होगा। उनके बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए डब्ल्यूईएफ ने कहा कि ‘दावोस एजेंडा 2022’ ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा जहां विश्वभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘विश्व के हालात’ है।

Related Articles

Back to top button