मानहानि मामले में सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानहानी मामले से जुड़ी अब एक बड़ी खबर आई है. मानहानि मामले में दोषी पाए जाने से अपनी लोकसभा सदस्यता और सरकारी बंगला तक गंवाने के बाद कांग्रेस नेता अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अब इस मामले में सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे. वह हाई कोर्ट से पहले सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे.

जानकारी के अनुसार, इस बार राहुल गांधी का केस दिल्ली के विशेषज्ञ वकीलों की टीम लड़ेगी. राहुल गांधी की कानूनी टीम सोमवार (3 अप्रैल) तक सूरत पहुंच कर अपील दायर करेगी. बता दें कि सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में 24 मार्च को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी.

इसमें तकरीबन एक हफ्ते का समय बीत चुका है. अब कहीं जाकर उन्होंने कोर्ट जाने का फैसला लिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी पर ही सवाल उठाए हैं. आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का नाम लिए बिना कहा, “पार्टी एक प्रवक्ता के लिए एक घंटे में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन अपने सबसे बड़े नेता के लिए एक हफ्ते में एक अपील भी दाखिल ना कर पाई.”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button