15 गाड़ियों से रायपुर जा रहे सोरेन और उनके MLA, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रांची. झारखंड में सत्ता संकट के बीच रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. सत्तापक्ष यानी जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों को रांची से सटे खूंटी जिले में एक रिसॉर्ट में शिफ्ट कराया गया है. रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास से सभी विधायकों को 3 बसों और कुछ गाड़ियों में सवार कर खूंटी भेजा गया. सूचना के मुताबिक खूंटी के कर्रा रोड स्थित लतरातू डैम के पास किसी रिसाॅर्ट में विधायकों को रखा जाएगा. विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन खुद भी बस में मौजूद हैं.
खूंटी रवाना होने से पहले सत्तापक्ष के विधायक बैग वगैरह के साथ सीएम आवास पहुंचे. जहां पहले से 3 बसों की व्यवस्था थी. विधायक इन बसों में सवार हुए. सीएम हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी विधायकों के साथ बस में सवार हुए. 3 बस और कुछ गाड़ियों के साथ सभी खूंटी के लतरातू डैम के लिए निकल गये.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड की सियासत में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर संकट उत्पन्न हो गया है. सूचना के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से की है. हालांकि इस सिलसिले में राजभवन से अबतक किसी भी तरह का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. राजभवन के अगले कदम पर झारखंड की सियासत टिकी हुई है. हालांकि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, सत्तापक्ष में बेचैनी बढ़ती जा रही है. बैठकों के दौर के बाद अब विधायकों को रांची से दूर खूंटी में शिफ्ट किया गया है.

Related Articles

Back to top button