शक्ति की रक्षा के लिए खपा दूंगा जीवन, तेलगांना में इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

Modi lashed out at Indi alliance in Telangana:शक्ति की रक्षा के लिए खपा दूंगा जीवन, तेलगांना में इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

Telangana: तेलंगाना के जगतियाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान विपक्षी दलों और इंडी अलायंस पर खूब निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एक तरफ शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. पीएम ने कहा कि 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. मैं राहुल की चुनौती को स्वीकार करता हूं. शक्ति को बचाने के लिए मैं जान की बाजी लगा दूंगा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना एटीएम स्टेट बना लिया है. यहां से लूटे गए पैसों का इस्तेमाल कांग्रेस झूठ और साजिश के लिए करती है.

पीएम ने मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद इंडिया गठबंधन की पहली रैली थी. जिसमें उन्होंने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें कहा गया है कि मेरी (इंडिया गठबंधन) की लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. पीएम ने कहा कि उनके लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है. वो इन्हें शक्ति के रूप में पूजते हैं. ऐसे में वो शक्ति स्वरूप माताओं और बहनों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगा.

कांग्रेस ने तेलंगाना को बनाया अपना ATM

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है।”

13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान विकसित भारत के लिए होगा। जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा। यहां तेलंगाना में भाजपा के लिए लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है…मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं…विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है। इसलिए तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है… जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।”

Related Articles

Back to top button