राम मंदिर में बढ़ाया दर्शन का समय, सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त

Ayodhya News:राम मंदिर में बढ़ाया दर्शन का समय, सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त

Ayodhya: रामलला के विराजमान होते ही भक्‍तों का सैलाब अयोध्‍या में उमड़ पड़ा है। अपने भगवान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। इसी जनभावना को देखते हुए श्री रामजन्‍म भूमि ट्रस्‍ट ने रामलला के दर्शन का समय बढ़ा दिया है। हालांकि बीच बीच में रामलला के भोग प्रसाद और आरती के लिए थोड़ी थोड़ी देर कपाट बंद रहेगा। यह व्यवस्था राम मंदिर के बाहर बाहर भक्तों की भीड़ को देखते हुए किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

राम मंदिर में पहले रामलला के दर्शन पूजन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई थी. व्यवस्था थी कि सुबह चार बजे रामलला जागेंगे. उसके बाद उनका स्नान ध्यान और श्रृगार आरती की जाएगी. इसके बाद रामलला सुबह आठ बजे से शाम को 7 बजे तक भक्तों को दर्शन देंगे. इसमें भी दोपहर के वक्त भोग प्रसाद के लिए कपाट बंद करने का प्रावधान किया गया था. चूंकि मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ इतनी आ गई कि व्यवस्था बनाना मुश्किल हो गया.

रात में दस बजे तक दर्शन देंगे रामलला

ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नई व्यवस्था बनाई है. इसमें प्रावधान किया गया है कि रामलला के जागने का समय तो वही रहेगा, लेकिन वह आठ बजे के बजाय सात बजे से ही भक्तों को दर्शन देना शुरू कर देंगे. इसी प्रकार दोपहर के भोग आरती के समय को भी घटा दिया गया है. रात में 10 बजे तक दर्शन जारी रखने की बात कही गई है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की कतार छोटी नहीं हो रही.

ऐसे हालात में बुजुर्गों और दिव्यांगों को तो पहले ही रोक दिया गया है. उन्हें दो सप्ताह बाद आने को कहा गया है. इसी प्रकार अन्य श्रद्धालुओं को भी हालात को देखते थोड़ा ठहर कर आने के लिए कहा गया है. इसी के साथ मंदिर प्रशासन ने भगवान के दर्शन पूजन की अवधि बढ़ाई है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक सुबह की पाली में रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक हो सकेगा. इसके बाद भोग प्रसाद का समय होगा. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन आज भी राम भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला है. मंगला आरती के साथ ही दर्शन निरंतर जारी है.

सीएम योगी खुद कर रहे हैं निगरानी

मंदिर में व्यवस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. उनसे पहले प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी मंदिर पहुंच गए थे. यह सभी अधिकारी लगातार मंदिर में कैंप कर रहे हैं. उधर, सूचना मिली है कि सीएम आज एक बार फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक आज मंदिर में भीड़ नियंत्रित है और सामान्य तरीके से दर्शन जारी है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button