सोनिया गांधी ले रही हैं कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक, बनाई जा रही है रणनीति

नई दिल्ली। कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक आज संसद के कांग्रेस कार्यालय में चल रही है। यह बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही है। संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर बैठक में चर्चा हो रही है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस जनता संबंधी मुद्दों, आर्थिक मंदी, किसानों के संकट और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है। पार्टी अन्य मुद्दों पर भटकना नहीं चाहती है, जिनके बारे में यह दावा किया जाता है कि वे सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उनकी रणनीति के तहत बनाए जा रहे हैं।
पार्टी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के मुद्दे को भी उठाना चाहती है। मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में बहस शुरू की और सरकार से कहा कि वह इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए और ज्यादा कदम उठाए।

सोनिया गांधी ने एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए भी राजधानी के प्रदूषण स्तर पर भी चिंता जताई थी। कांग्रेस 5 नवंबर से इन सभी मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Related Articles

Back to top button