सरकार ने किसानों की समस्याओं को लेकर समिति बनाने का प्रस्ताव दिया

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं और सरकार बीच विज्ञान भवन में बैठक हुई। सरकार की तरफ से इस बैठक में एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया गया। कृषि मंत्री ने किसान नेताओं से 4 से 5 नाम मांगे है। इस समिति में कृषि एक्सपर्ट, सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि सरकार की समिति बनाने के प्रस्ताव को किसानों ने खारिज करने का संकेत दिया है। किसान नेताओं ने कहा है कि अब समिति बनाने का समय नही है। ऐसे में अभी इस बैठक में हल निकलने की संभावना नहीं दिख रहा है।

इस बैठक में एक किसान संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर हैं। उन्होनें कहा कि सरकार को इन कानूनों को वापिस लेने पर विचार करना चाहिए। आज 35 किसान नेताओं के साथ 3 केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की है। इस बैठक में तीन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरसोम प्रकाश और पीयूष गोयल इसमें मौजूद रहे। नरेंद्र तोमर ने किसानों के साथ बैठक शुरु होने से पहले बताया था कि सोम प्रकाश जी, पीयूष गोयल जी और मैं बैठक में उपस्थित रहेंगे। हम जिन ऑफर को उन्हें देंगे वह किसान नेताओं की सटीक मांगों पर निर्भर करेगा जो वे प्रस्तुत करते हैं।इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल शाम 7 बजे कृषि मंत्री से मुलाकात करेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसकी जानकारी दी। कृषि मंत्री के साथ एक और बैठक उनके आवास पर होगी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के किसानों का एक डेलिगेशन कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचेगा। किसानों के साथ सरकार की बातचीत से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर शामिल हुए और किसानों के साथ बातचीत की रणनीति पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button