मेरे क्षेत्र में कोई जातिवाद की बात करेगा तो उसकी पिटाई होगी: नितिन गडकरी

पुणे: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं। अपने नए बयान में उन्होंने ने अपने क्षेत्र में जातिवाद की बात करने वालों की ‘पिटाई’ करने की चेतावनी दी है। पुणे के पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने ‘चेतावनी’ दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह ‘पिटाई’ करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को आर्थिक एवं सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में जातिवाद एवं सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, ‘हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं। मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे 5 जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा।’

Related Articles

Back to top button