मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मामला: दोपहर 2 बजे कोर्ट का आएगा फैसला

दिल्ली के मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) अंशु प्रकाश पर हुए हमले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट आज यानी शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने इस संबंध में दोपहर 2 बजे तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों को भी मारपीट करने का आरोपी बनाया गया है.इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने के आरोपों पर कोर्ट में अपनी बात रखी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा कि आप के नेता दिल्ली पुलिस पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. वो हमारी छवि को बदनाम कर रहे हैं और अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button