मणिपुर में 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर बोली JDU- देश देख रहा है

बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा खेल करते हुए बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली। वहीं वो केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर भी हैं। इसके साथ ही 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने की बात करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं अब जेडीयू में ही सेंध लग गई है। मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। उसके 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इस बड़े खेल के बाद जहां एक तरफ जेडीयू इसे असंवैधानिक बता रही है। वहीं बीजेपी खुले दिल से विधायकों का स्वागत कर रही है। मणिपुर में जदयू के 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा कि आप(भाजपा) तो धन-बल का प्रयोग कर रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आपने क्या किया, ये देश देख रहा है। वो हमारी चिंता छोड़ दे और खुद की चिंता करे। 2024 में जुमलेबाज विदा होंगे। वहीं पर जदयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है। एनडीए में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है। बीजेपी का ये रवैया पुराना है, वे बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे। वे पहले से रोज नीतीश कुमार को डैमेज करने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष की एकता को बनाने में नीतीश कुमार का बड़ा रोल है।

Related Articles

Back to top button