पीएम मोदी ने सीमाओं पर डटे बेटे-बेटियों के सम्मान में की दीया जलाने की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहारों पर देश की सीमाओं पर डटे वीर जवानों के सम्मान में भी दीया जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सरहद पर घर-परिवार से दूर मुस्तैद भारत माता के वीर बेटे-बेटियों को नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात संबोधन के दौरान कहा, साथियो, हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं।
भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को लेकर कहा, मैं, अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है, आपके लिए कामना कर रहा है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं जिनके बेटे-बेटियां आज सरहद पर हैं। हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी-न-किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर है। मैं, ह्रदय से उसका आभार प्रकट करता हूं।

Related Articles

Back to top button