असम क्लब ने 3.5 किमी लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली

असम में गोरेश्वर स्थित एक स्थानीय क्लब ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबे एक राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक रैली निकाली. सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्य मार्ग से गुजरते हुए सैकड़ों लोगों के साथ क्लब के सदस्यों ने अपने हाथों में विशाल झंडा पकड़ रखा था. क्लब के एक सदस्य एपी ओली ने बताया कि विशाल झंडा बनाने का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने के साथ-साथ असम के एथलीट हीमा दास को सम्मान देना था जिन्होंने विश्व जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. एक अन्य सदस्य नयन नेवार ने बताया कि क्लब के 45 सदस्यों ने झंडा बनाया और आठ दर्जियों ने बिना पारिश्रमिक लिए इसकी सिलाई की. इसके अलावा बक्सा जिला प्रशासन और स्थानीय राजनेताओं ने इसे समर्थन दिया.

Related Articles

Back to top button