मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा प्रधानमंत्री के पद पर उनकी नजर नहीं है। गडकरी ने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है, छोटा लक्ष्य रखना अपराध है। एक व्यक्ति को बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए, लेकिन मेरा लक्ष्य प्रधानमंत्री बनना नहीं है। दूसरी अहम बात यह है कि आपको जो भी मिल रहा है उससे खुश रहो। मंत्री महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
जोशी ने वार्षिक जगतिक मराठी चैम्बर ऑफ कॉमर्स पुरस्कार समारोह के दौरान कहा था कि लोगों को एक दिन गडकरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में देखकर अचरज नहीं करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि उनकी योजना मुंबई-नई दिल्ली के 1250 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाने का है जो यात्रा के वक्त को घटाकर 12 घंटे कर देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 26 मई को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजधानी में एक रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे।