पुलवामा हमले की बरसी पर PM नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुलवामा हमले की शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले साल भीषण पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कृतज्ञता जाहिर की है।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस दिन 2019 में पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में नृशंस हमले के दौरान शहीद हुए जवानाें को भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। संपूर्ण राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हम इस खतरे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button