मिकी होथी बने लोदी सिटी काउंसिल के पहले सिख मेयर

USA : अमेरिका के भारतीय मूल के पंजाबी को सर्वसहमति से उत्तरी कैलिफोर्निया के लोदी शहर का मेयर चुना गया है. इसके साथ ही मिकी होथी, जिनके माता-पिता भारत से हैं. अमेरिका के शहर में आज-तक के इतिहास में सबसे ज्यादा ऊंची जगह हासिल करने वाले पहले सिख बन गए हैं. मिकी होथी ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को ट्वीट किया, “लोदी शहर के 117वें मेयर के रूप में शपथ ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

मेयर बने के बाद उनका मुख्य काम रहेगा कॉमन काउंसिल की बैठकों का नेतृत्व करना और शहर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करना. शहर के स्थानीय अखबार लोदी टाइम्स ने मेयर के हवाले से लिखा कि, यह एक सुरक्षित शहर है. इस शहर में अच्छे लोग, अच्छी शिक्षा, महान कल्चर और कड़ी मेहनत करने वाले लोग रहते हैं.

भारतीय मूल के पंजाबी मिकी होथी ने साल 2008 में टोके हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया. पहली बार साल 2020 नवंबर में डिस्ट्रिक्ट 5 से लोदी नगर परिषद के चुने गए थे. अगर लोदी शहर की जनसंख्या के बारे में बात करें तो 2021 में हुए जनगणना के अनुसार 67,021 थी.

सिख मंदिर की स्थापना में योगदान

स्थानीय समाचार पत्र द लोदी न्यूज-सेंटिनल ने बताया कि आर्मस्ट्रांग रोड पर सिख मंदिर की स्थापना में मिकी होथी के परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान था. मिकी होथी ने निर्वाचित होने के बाद स्थानीय मीडिया को बताया कि हमारा अनुभव हिस्पैनिक समुदाय के समान है, जो हमसे पहले आया था, ग्रीक समुदाय, जर्मन है. लोदी के मेयर बने के बाद मिकी होथी बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button