22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, पूरे हिंदुस्तान में शाम जगमग होनी चाहिए,’ बोले पीएम मोदी

Ayodhya News:22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, पूरे हिंदुस्तान में शाम जगमग होनी चाहिए,' बोले पीएम मोदी

Ayodhya: पीएम मोदी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देशवासियों से विशेष आग्रह किया. पीएम ने कहा, मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली बनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए. उस दिन अयोध्या आना संभव नहीं है. अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है. सभी राम भक्तों को हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद यानी 23 जनवरी के बाद अयोध्या आएं. 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन ना बनाएं. प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम राम भक्त कभी नहीं कर सकते हैं. 550 साल इंतजार किया है. थोड़े दिन और इंतजार कर लीजिए.

पीएम ने अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगों को कदम उठाने होंगे. पीएम ने कहा, देशभर के लोगों से प्रार्थना करना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए. ये अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाया जाना चाहिए. प्रभु राम सबके हैं. इसलिए देश के सारे तीर्थ स्थल स्वच्छ होने चाहिए. गंदे नहीं होने चाहिए.

Related Articles

Back to top button