बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत आज

New Delhi: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में पहलवान धरने पर हैं. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने 21 मई तक बृजभूषण शरण पर एक्शन न होने की स्थिति में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया था. करीब एक महीने से जारी पहलवानों का ये धरना क्या रूप लेगा, इसे लेकर आज जंतर-मंतर पर सभी खाप की महापंचायत होनी है.

जंतर-मंतर पर खाप पंचायत के लिए खाप पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंचने भी लगे हैं. हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत होगी जिसमें आंदोलन के आगे के स्वरूप को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर इससे पहले 7 मई को भी खाप पंचायत हुई थी जिसमें सरकार को बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. खाप पंचायत में सरकार को 21 मई तक पहलवानों के मुद्दे पर एक्शन लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हमारे धरने के समर्थन में जितने लोग आ रहे हैं, सभी खाप पंचायत में जाएंगे. उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर साफ कहा कि हमारे बड़े-बुजुर्ग निर्णय लेंगे जो बहुत बड़ा हो सकता है. विनेश ने कहा कि हम खिलाड़ियों का तो नुकसान हो ही रहा है, खाप में बड़ा निर्णय हुआ तो किसान आंदोलन की ही तरह देश का नुकसान हो सकता है.

इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे पहलवान

पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. 23 मई को धरने के एक महीने पूरे होने पर पहलवानों ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. बजरंग पूनिया ने आम नागरिकों से भी शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि शायद ये देश का पहला ऐसा मामला होगा जिसमें पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पा रही.

Related Articles

Back to top button