जो बाइडन का एलान, दूसरी बार लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

America: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2020 में डोनाल्ड ट्रंप को हराया था और जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी दोबारा उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करेंगी।

इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन जब रोज गार्डन से गुजर रहे थे, उस वक्त उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि सर क्या आप फिर से चुनाव लड़ने वाले हैं? इस पर बाइडन ने हंसते हुए जवाब दिया ‘हां’। जो बाइडन काफी लंबे समय से कह रहे थे कि वो फिर से चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, लेकिन औपचारिक घोषणा न होने से उनके समर्थक अनिश्चिता में थे। लोगों को लग रहा है था कि क्या 80 साल के बाइडन फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे। हालांकि, पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और बयां कर रही थी।

जो बाइडेन 80 साल के हैं। वे अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। डॉक्टरों ने बाइडेन के फरवरी में सेहत से जुड़े टेस्ट किए थे। इसके बाद घोषणा की थी कि  वो ड्यूटी के लिए फिट हैं। वो हफ्ते में पांच बार व्यायाम करते हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि उनके रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह अपने काम के लिए मानसिक तौर से काफी तेज हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनके फिर से चुनावों में उतरना एक ऐतिहासिक कदम है।

15 अप्रैल को दिया था संकेत
गौरतलब है कि उन्होंने 15 अप्रैल को आयरलैंड में एक रैली में कहा था कि वो चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं। अमेरिका में हर चार साल पर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होते हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख लगभग तय होती हैं। साल 2020 की बात करें तो 7 नवंबर को जो बाइडन को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया। लेकिन ट्रंप समर्थकों को इस चुनाव पर भरोसा नहीं था, जिसके बाद उन्होंने 6 जनवरी को अमेरिका के कैपिटल हिल पर हमला कर दिया। हालांकि, इसके बावजूद 20 जनवरी को जो बाइडन ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button