इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से PM मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का छठी बार पीएम बनने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी है. फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का आमंत्रण दिया है. साथ ही दोनों ही भारत-इजरायल संबंधों को मजबूत करने पर दोनों ने सहमति जताई है. भारत और इजरायल की सामरिक साझेदारी पर पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू ने संतुष्टि जताई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘अपने अच्छे दोस्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके अच्छा लगा. उन्हें उनकी प्रभावशाली चुनावी जीत और रिकॉर्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी. खुशी है कि हमारे पास भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को एक साथ आगे बढ़ाने का एक और मौका होगा.’

दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में तेजी से हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और अलग-अलग क्षेत्रों में सामरिक सहयोग को और मजबूत करने की क्षमता पर सहमति व्यक्ति की. बता दें कि बीते साल दिसंबर के महीने में 73 वर्षीय नेतन्याहू छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने हैं. इजरायल में पिछले साल दिसंबर में आए चुनाव परिणाम के बाद नेतन्याहू की पार्टी ने कई अन्य दलों का समर्थन हासिल कर सरकार बनाई.

देश में चार साल से भी कम समय में कराया गया यह पांचवां चुनाव था. राजनीतिक गतिरोध 2019 में शुरु हुआ था, जब नेतन्याहू पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासभंग के आरोप लगाए गए थे, जिसका उन्होंने खंडन किया था. रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज की नेशनल यूनिटी ने 12 सीट जीतीं, और वित्त मंत्री एविग्डोर लिबरमैन की पार्टी को छह सीट मिलीं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button