पीएम इमरान खान आज करेंगे ​अविश्वास प्रस्ताव का सामना, इस्लामाबाद में इमरजेंसी

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में आज रविवार का दिन बेहद अहम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत को परास्त करने के लिए कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता होगी। परंतु सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई के कई असंतुष्ट सांसद खुलकर सामने आए और सरकार के सहयोगियों ने विपक्ष के साथ जाने की सूचना दी। विपक्ष के इस कदम के पीछे विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा है कि वे त्याग पत्र देने के बजाय शीघ्र चुनाव कराना पसंद करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई ने शनिवार सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सदन की विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि संसद सदस्य पाकिस्तान की राजसत्ता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले देशों के उकसावे पर काम कर रहे हैं। याचिका के अनुसार उन्होंने विधिवत रूप से चुनी गई संघीय सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के रूप में षड्यंत्र किया है।इमरान खान ने इससे पहले अपने संबोधनों में दावा किया था कि उन्हें 3 विकल्प दिए गए थे। इस दौरान उन्हें कहा गया था कि या तो वे पीएम पद से इस्तीफा दे दें, या फिर सदन को भंग कर चुनाव में उतरें या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें। हालांकि पाकिस्तान की सेना का दावा है कि वो राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है।

Related Articles

Back to top button