किम जोंग ने शीर्ष सैन्य जनरल को किया बर्खास्त, कहा ‘जंग की करो तैयारी’

North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वे मिसाइल परीक्षण की वजह से नहीं, बल्कि अपनी सेना के शीर्ष सैन्य जनरल को बदलने की खबरों के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने अपने शीर्ष सैन्य जनरल को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही जंग की तैया​री करने की बात भी कही है। किम ने हथियारों के उत्पादन में वृद्धि, और सैन्य अभ्यास बढ़ाने का आदेश दिया है. नॉर्थ कोरिया के सरकारी चैनल KRT के मुताबिक, किम ने बुधवार को केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी उपायों की योजनाओं पर चर्चा की गई। हालांकि, किसी भी दुश्मन देश का नाम नहीं लिया गया। सरकारी मीडिया के मुताबिक, सेना के शीर्ष जनरल, जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सु इल को हटाकर जनरल री योंग गिल को नया जनरल बनाया गया है। पाक सु इल को हटाने के पीछे कोई खास वजह भी नहीं बताई गई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि री योंग गिल रक्षा मंत्री के पद पर रहेंगे या नहीं।

हथियार क्षमता बढ़ाने का रखा लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार किम ने हथियार उत्पादन क्षमता के विस्तार का लक्ष्य भी रखा है। पिछले सप्ताह उन्होंने हथियार कारखानों का दौरा किया, जहां उन्होंने अधिक मिसाइल इंजन, तोपखाने और अन्य हथियार बनाने का आह्वान किया। केसीएनए द्वारा जारी तस्वीरों में किम को मानचित्र पर सियोल और दक्षिण कोरियाई राजधानी के आसपास के इलाकों की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया है, जिसमें तोपखाने के गोले, रॉकेट और मिसाइलें शामिल हैं। रूस और उत्तर कोरिया ने उन दावों का खंडन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रखने के लिए देश के नवीनतम हथियारों और उपकरणों के साथ अभ्यास करने की भी अपील की।

News Source Link: 


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427