भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, IBSA वर्ल्ड गेम्स में AUS को हराया

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड ब्लांडइड गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहे इन गेम्स में पहली बार टी20 क्रिकेट को शामिल किया गया था, जहां भारत की महिला टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराते हुए गोल्ड अपने नाम किया और इस तरह इन गेम्स में क्रिकेट की पहली चैंपियन टीम बन गईं.

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान शनिवार 26 अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस फाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाजों का दम देखने को मिला, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 114 रन पर ही रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेबेक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से पद्मिनी टुडू ने सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया.

4 ओवरों के अंदर जीत लिया खिताब

इसके जवाब में भारतीय टीम की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश ने अपना दखल दे दिया, जिसके कारण टीम इंडिया की बैटिंग देरी से शुरू हुई. बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो भारत के सामने 9 ओवरों में 44 रन का लक्ष्य आया. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को सिर्फ चार ओवरों में ही एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इस तरह भारतीय महिला टीम इब्सा वर्ल्ड गेम्स के पहली चैंपियन बन गई.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button