IND W Vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट (IND-W vs AUS-W)  टीम का ऐलान हो गया है. अगले महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां वो एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बड़ी खबर ये है कि शेफाली वर्मा और स्नेह राणा को तीनों फॉर्मेट में मौका मिला है. बता दें शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. भारतीय महिला टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खास है क्योंकि वो पर्थ में डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली है. ये भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम-मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. एकलौता टेस्ट मैच 30 सितंबर से खेला जाएगा. 7 अक्टूबर से टी20 सीरीज शुरू होगी.

IND-W vs AUS-W, ODI Series Schedule
पहला वनडे- 19 सितंबर, नॉर्थ सिडनी ओवल
दूसरा वनडे- 22 सितंबर, जंक्शन ओवल, मेलबर्न
तीसरा वनडे- 24 सितंबर, जंक्शन ओवल, मेलबर्न

 

IND-W vs AUS-W, One-off Test: 30 सितंबर, पर्थ के वाका मैदान पर.

IND-W vs AUS-W, T20I Series Schedule
पहला टी20- 7 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

तीसरा टी20- 11 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

Related Articles

Back to top button