कांग्रेस सांसद के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी जारी, अब तक 290 करोड़ बरामद

Jharkhand News:कांग्रेस सांसद के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी जारी, अब तक 290 करोड़ बरामद

Jharkhand: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने अब तक 3 राज्यों से 290 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।अधिकारियों को ‘काला धन’ छुपाए जाने वाले ठिकानों की खुफिया जानकारी मिली है, जिसके चलते नकदी बरामदी का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

क्या है मामला?

6 दिसंबर से आयकर विभाग की ओडिशा स्थित बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।यह कंपनी झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू की है, जिसे उनके परिवार के कई सदस्य मिलकर चलाते हैं।ओडिशा के बोलांगीर जिले में कंपनी से जुड़े कई ठिकानों से आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों ने करोड़ों की नकदी बरामद की है।झारखंड के रांची में भी साहू के पैतृक आवास पर भी छापेमारी जारी है।

अभी भी 7 कमरों और 9 लॉकरों की तलाशी बाकी

 ओडिशा के बोलांगीर जिले में शराब कंपनी से जुड़े 3 कार्यालयों के 7 कमरों और 9 लॉकरों की तलाशी बाकी है।छापेमारी में बरामद अधिकांश नकदी अलमारियों से मिली है, जिनमें अधिकतर 500 रुपये के नोट के बंडल हैं।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 290 करोड़ तक नकदी बरामद हुई है और उन्हें अन्य स्थानों के बारे में जानकारी मिली है, जहां अधिक नकदी और ज्वैलरी भी मिल सकती है।

176 से अधिक बैगों में भरी नकदी

आयकर अधिकारी नकदी से भरे कई बैग बोलांगीर की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में लेकर आए हैं।SBI क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने कहा, “अभी 50 से अधिक कर्मचारी पैसे गिनने में लगे हैं। हमें कुल 176 नकदी से भरे बैग मिले हैं और हमने 40 बैग की गिनती पूरी की है और अभी काफी नकदी गिनना बाकी है।”उन्होंने कहा, “नकदी की गिनती से लिए 40 से अधिक छोटी बड़ी मशीन भी लगाई गई हैं।”

Related Articles

Back to top button