कोरोना को लेकर CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए अहम फैसले

U.P.: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग(genome sequencing) कराए जाने के लिए भी कहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने अपने निर्देश में कहा कि कोविड टेस्टिंग(covid testing) और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं. यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है. आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करें. विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ निर्देश दिए हैं.

बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें. यूपी सरकार(UP government) द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं. आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button