‘दोषी हुआ तो फांसी चढ़ जाऊंगा’, पहलवानों के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

New Delhi: रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई भी आरोप सिद्ध होता है तो वह खुद को फांसी पर टांग लेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने पहलवानों को खुली चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पहलवानों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत है तो वह कोर्ट में पेश करें. इसके बाद अगर उन्हें सजा भी मिलेगी तो उन्हें मंजूर है.

दरअसल मंगलवार को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने हजारों श्रद्धालुओं के बीच अपने जीते हुए मेडल्स गंगा नदी में बहाने का फैसला किया था. हर की पौड़ी पर करीब 2 घंटे इंतजार के बाद पहलवानों ने किसान नेता नरेश टिकैत की समझाइश पर अपना इरादा बदल लिया. हालांकि इस मामले ने फिर से जोर पकड़ लिया है. अब बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी उनकी गिरफ्तरी क्यों नहीं की जा रही है?

बृजभूषण पहले भी मीडिया के सामने खुले तौर पर बोल चुके हैं कि यह सब उनके खिलाफ साजिश है. वह पूरी तरह से निर्दोश हैं. उन्होंने इससे पहले पहलवानों से उनके खिलाफ सबूत देने के लिए कहा था. अब उन्होंने कहा है कि किसी के ऊपर भी आरोप लगते हैं तो उनके खास लोग भी यह कहने लगते हैं कि अगर धुआं उठा है तो आग भी होगी.

बृजभूषण ने अपनी प्रोफाइल के बारे में बताते हुए कहा है कि वह एक समान्य परिवार से हैं. उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 16 साल के थे उनका घर गिराया गया था और उन्हें 7 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वह उस राम की भूमि से आते हैं जिसने अपने पिता के वचन निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह अब अपनी जिंदगी में कुछ और बड़ा करना चाहते हैं, इससे पहले वह सिर्फ कुश्ती के बारे में सोचते थे.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button