गद्दार लोगों के साथ सरकार कैसे चलाता-उद्धव ठाकरे

Maharastra: महाराष्‍ट्र की शिंदे शिवसेना सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो वहीं उद्धव ठाकरे को झटका। सुप्रीम काेर्ट ने उद्धव सरकार के तब के इस्‍तीफे पर भी सवाल उठाया। राज्‍यपाल और स्‍पीकर की कार्यवाही को भी सही नहीं ठहराया।  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. न्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें हर किसी के राजनीति पर सवाल उठाया गया है. इसमें राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया है. दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों के राज्यपालों की भूमिका पर संदेह जताया गया है.

उद्धव ठाकरे गुरुवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आज लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि यदि वह इस्तीफा नहीं दिए होते तो फिर से सीएम बन जाते. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफे पर सवाल उठाया था. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि गद्दार लोगों के साथ मिलकर सरकार कैसे चलाएं. उन्होंने कहा कि वह यह लड़ाई अपने लिए नहीं, बल्कि देश और महाराष्ट्र की जनता के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button