UP : तीनों मंत्रियों के निजी सचिव गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों एक राष्ट्रीय टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे योगी सरकार के तीन मंत्रियों के निजी सचिवों को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप में मंत्री अर्चना त्रिपाठी के निजी सचिव रामनरेश त्रिपाठी, मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी ,मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप को शनिवार शाम पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद इन सभी से संबंधित जांच अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
शनिवार को इन तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे.। इसकी जांच के लिए एडीजी जोन राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी।
एसआईटी को कई साक्ष्य मिल गए थे लेकिन कुछ और सुबूत जुटाने के लिए एक जनवरी को एएसपी पूर्वी और एएसपी क्राइम, सीओ हजरतगंज के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर, कार्यालय पर छापा मारा था। करीब पांच घंटे तक वहां दस्तावेज जुटाये गये। एसआईटी की यह कार्रवाई शनिवार को बेहद गोपनीय रखी गई। किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी गई और इन्हें कड़ी सुरक्षा में ही कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. शाम तक इस गिरफ्तारी के बारे में कोई अधिकारी नहीं बोल रहा था।

Related Articles

Back to top button