बाडमेर कार्यक्रम के लिए प्रशासन से नहीं ली थी अनुमति! आज गहलोत करेंगे दौरा

बाडमेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में जसोल गांव में रविवार को रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से तीन महिलाओं सहित 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे की जांच का आदेश दिया है और मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

गहलोत आज कार्यक्रम स्थल का दौरा भी करेंगे, जहां हादसा हुआ है। ऐसी जानकारी मिली है कि इस आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है। रविवार को यह यह हादसा उस समय हुआ जब बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम में एक स्कूल में कथा चल रही थी। तभी अंधड़ और बारिश के बीच पंडाल नीचे श्रद्धालुओं पर आ गिरा। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह नीचे दब गए।
बालोतरा सीमावर्ती बाड़मेर जिले का एक कस्बा है। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने कहा, ‘14 व्यक्तियों की मौत हुई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं।’ घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button