बिहार के सासाराम में दो पक्षों में पथराव के बाद धारा 144 लागू

Bihar: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दो पक्षों के विवाद के बाद हिंसा की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई. इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं लोगों ने कई झोपड़ीनुमा दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया है. जिसके बाद मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. घटना सासाराम के कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी, नवरत्न बाजार की बताई जा रही है. इसके बाद बाजार पूरी तरह से बंद हो गए हैं. हिंसा के दौरान करीब 6 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है.

इलाके में धारा 144 लागू

हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी की गई है. बताया जा रहा है कि रामनवमी के जुलूस के बाद ये घटना हुई है. घटना कल देर रात की है.

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में जुलूस का समापन हो गया था. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पंडाल में आग लगा दी थी. उसके बाद से ही माहौल खराब होने लग गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने सुबह इसका विरोध किया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसा होने लगी. इस दौरान मौका देखकर कई उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हालात को संभाला. अभी भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है और हालात नियंत्रण में हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button