महाठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

New Delhi: 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर मीडिया को चिट्ठी लिखी है. सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश का दावा है कि 25 मार्च 2017 को केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने उसके जन्मदिन पर गाना गया था ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’, लेकिन पैसों के लालच में अपना वादा तोड़ दिया. सुकेश ने केजरीवाल को कहा कि “तुम मुझे ठग कहते हो, लेकिन तुम सबसे बड़े घोटालेबाज हो.”

सुकेश ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में घोटाला किया है. सुकेश ने केजरीवाल सरकार पर टैबलेट स्कीम में घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया. सुकेश ने चिट्ठी में कहा कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था उसमें टैबलेट मेरे जरिए एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे, लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे न देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया था.

‘1000 करोड़ का कमीशन लिया’

सुकेश चंद्रशेखर ने अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए सीएम केजरीवाल पर 1000 करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाया.  सुकेश का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय अखबार में दिल्ली सरकार की तारीफ का जो आर्टिकल छपा था वो भी उसके जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छपवाया था.

सुकेश ने अपनी चिट्टी में कहा, “केजरीवाल जी जैसा कि आपको पता है कि ED ने जैसे ही मुझे हिरासत में लिया उसके बाद मिस्टर चतुर्वेदी जो आपका और संत्येंद्र जैन का हवाला ऑपरेटर है, उसको भी समन किया था… 4 दिन पहले ED के सामने मैंने अपने बयानों में आपके, सत्येंद्र जैन और चतुर्वेदी के राज खोले तो आपने तुरंत सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा दिया, जबकि ये फैसला आपने 9 महीने से नहीं लिया था.”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button