CM केजरीवाल ने ‘देखो हमारी दिल्ली’ ऐप लॉन्च किया, शहर के पर्यटन स्थलों की मिलेगी पूरी जानकारी

नयी दिल्ली: विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की जो राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन स्थलों के साथ-साथ उनके संक्षिप्त इतिहास, लोकप्रिय स्थानीय व्यंजनों, बाजारों और विरासत स्थल की सैर के बारे में जानकारी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि ‘देखो हमारी दिल्ली’ ऐप शहर में आने वालों के लिए उपयोगी होगा और पर्यटन के अनुभव को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली ऐतिहासिक स्थान होने के साथ-साथ एक आधुनिक शहर भी है और-अच्छे भोजन और बाजारों से लेकर स्मारकों तक यहां सब कुछ है। केवल एक चीज की कमी थी, वह थी जानकारी।

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली में बहुत पर्यटक आते हैं लेकिन घूमने के लिए उनके पास जानकारी की दिक़्क़त होती है। अब वे “देखो मेरी दिल्ली” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली घूमने आए पर्यटक इस ऐप के जरिए घूमने की योजना बना सकते हैं। इसके जरिए आप अपना पूरा टूर प्लान कर सकते हैं।’

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा ‘दिल्ली घूमने आने वाले सभी पर्यटकों के लिए हमने एक शानदार ऐप तैयार किया है, जिसके माध्यम से पर्यटक अपनी दिल्ली यात्रा को और भी बढ़िया तरीक़े से प्लान कर सकेंगे। इस ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर मैप नेविगेशन और पर्यटन स्थलों के वर्चुअल वीडियो टूर जैसी बहुत सारी सुविधाएं हैं।’पर्यटन विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह ऐप ‘‘लोगों को दिल्ली आने और इसे देखने के लिए निमंत्रण’’ जैसा है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारी सरकार दुनिया भर के पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव देने का प्रयास करती है। अब पर्यटक एक ऐप से अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं।’’ पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2019 में दिल्ली देश में चौथे स्थान पर था जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आए। मोबाइल ऐप दिल्ली को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकसित हुआ है और इसकी टैगलाइन है ‘‘आप सिर्फ दिल्ली नहीं आते, आप इसे अनुभव करते हैं।’’ ऐप एक ही स्थान पर पर्यटन संबंधी सभी जानकारी प्रदान करेगा। ऐतिहासिक स्थलों के अलावा, यह लोकप्रिय स्थानों, बाजारों, खाने के जोड़ों और पार्कों को भी दिखाएगा। उपयोगकर्ताओं को इस प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से दिल्ली के विरासत स्थलों समेत पर्यटन स्थलों की एक झलक मिलेगी।

Related Articles

Back to top button