परेश रावल को विवादित टिप्पणी मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत

Calcutta: बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उच्च न्यायालय ने तलातला पुलिस को परेश की ओर से “बंगालियों के लिए मछली पकाओ” टिप्पणी के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है, क्योंकि परेश ने इस पर पहले ही माफी मांग ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने आदेश दिया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परेश से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। वहीं, अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी को करेगी।

बता दें कि पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान परेश रावल ने भी भाजपा की तरफ से राज्य में चुनावी रैलियां की थीं। इस दौरान वह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। उनके बयान के बाद अभिनेता पर बंगालियों का अपमान करने के आरोप लगे थे। विवाद बढ़ने के बाद परेश ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका यह बयान अवैध “बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं” के संदर्भ में था। इन सब के बाद परेश रावल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। साथ ही, जब इस भाषण का वीडियो वायरल हुआ तो परेश को नेटिजंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आए थे। ऋषि कपूर के अचानक निधन की वजह से उन्हें कुछ सीन के लिए इस फिल्म में कास्ट किया गया था। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही शहजादा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में परेश भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button