अयोध्या में बनेगा 101 फीट ऊंचा सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर

राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में वैसे तो कई मठ और मंदिर हैं लेकिन अब इस नगरी की पहचान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंदिर से भी होगी. सीएम योगी की कर्मस्थली अयोध्या में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण योगी के प्रचारक प्रभाकर मौर्य कराने जा रहे हैं. मंदिर का भूमि पूजन 24 फरवरी को किया जाएगा, इस भूमि का पूजन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) करेंगे. इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई वरिष्ठ संत शामिल होंगे.

श्रीयोगी का ये मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा. इस मंदिर की लंबाई और चौड़ाई 50×50 की होगी. इस मंदिर को बनाने में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर इतना पैसा कहां से आएगा. इस पर प्रभाकर मौर्य ने साफ कहा कि वो ये पैसा अपने यूट्यूब चैनल से और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग कर रहे हैं.

24 फरवरी को होगा भूमि पूजन

अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है. मंदिर बनाने के लिए 24 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया है. इस मंदिर बनाने में लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा. इस मंदिर में भगवान की मूर्ति की जगह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मूर्ति होगी. ईश्वर की तरह ही मंदिर में रोजाना सुबह-शाम मूर्ति की पूजा-अर्चना की जाएगी और शाम को आरती होगी.

इस मंदिर को लेकर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ये आस्था है और प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के परम भक्त हैं जो उनका भव्य मंदिर बनवाने जा रहे हैं. उन्होंने भूमि पूजन के लिए हमें आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में सीएम योगी की मूर्ति की पूजा अर्चना होगी. हमें भूमि पूजन के लिए 24 फरवरी को निमंत्रण हमको मिला है और हम उसमें सम्मिलित होंगे.

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि सबकी आस्था और सबका विश्वास योगी जी में है. इसी के कारण प्रभाकर मौर्य के साथ में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सारे लोग मिलकर के सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें अपना नाम तत्काल चेंज करना चाहिए स्वामी कौन, प्रसाद कौन, मौर्य कौन. मौर्य साम्राज्य शुद्ध भक्तों का होता है. मौर्य समाज सनातन प्रेम सबसे प्रमुख कड़ी होता है. स्वामी प्रसाद मौर्य को आतंकी फंडिंग की जा रही है. इसलिए वो हिन्दू को हिन्दू से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button