सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के गिफ्ट लेने पर CM योगी ने लगाई रोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के बाद, अधिकारियों को सुबह 9 बजे तक ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहने के बाद, सूबे के अधिकारियों के लिए अब एक और नया फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों निर्देश दिया है कि कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी किसी से भी भेंट और उपहार नहीं ले पाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही भेंट और उपहार सामग्री सचिवालय में ले जाने पर ही प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके अलावा धूम्रपान और पान-गुटखा खाकर आने पर जुर्माने की वसूली और सचिवालय परिसर में अस्त्र-शस्त्र लाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। गुप्ता ने सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम-11 के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा है कि कोई भी सरकारी सेवक पूर्व स्वीकृति के बिना किसी से भी उपहार व भेंट आदि ग्रहण नहीं करेंगे। इस व्यवस्था पर कड़ाई से अमल के लिए सचिवालय परिसर में किसी भी तरह की भी भेंट या उपहार आदि लेकर प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

गुप्ता ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। इस आदेश के बारे में सरकार के सभी मंत्रियों को भी सूचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय प्रशासन विभाग के मंत्री भी हैं।

Related Articles

Back to top button