दिल्ली में अब कोरोना की तीसरी लहर का डर, ऑक्सीजन के 22 प्लांट चालू: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का डर है। दूसरी लहर में दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अबतक 22 ऑक्सीजन प्लांट चालू किए जा चुके हैं जबकि तीन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक भी तैयार कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में ये बातें कही

केजरीवाल ने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45% वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी। केजरीवाल ने कहा-मुझे खुशी है​ कि दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैं इनकी संयुक्त क्षमता क़रीब 17 टन है।

Related Articles

Back to top button