दिग्विजय सिंह की सरकार को चुनौती- ‘अगर मेरे नक्सलियों से संबंध हैं तो मुझे गिरफ्तार कीजिए’

सतना (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को सरकार को चुनौती दी कि अगर माओवादियों के साथ उनका कोई संबंध है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सिंह ने सतना में कहा, “अगर मैं दोषी हूं तो मैं केंद्र और राज्य सरकार को चुनौती देता हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं.” उन्होंने कहा, “पहले उन्होंने मुझे राष्ट्रविरोधी बताया था, अब नक्सली बता रहे हैं. अगर ऐसा है तो मुझे यहीं गिरफ्तार कीजिए.” सिंह ने आरोप लगाया कि वाम कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ‘गुजरात मॉडल के शासन’ का उदाहरण है.

दरअसल, बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ‘माओवाद और नक्सलवाद को मुख्यधारा में लाने’ की कोशिश की और इसलिए पार्टी को अपना नाम ‘कांग्रेस माओवादी पार्टी’ या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (माओवादी) रख लेना चाहिए.पात्रा ने कहा कि इसमें लिखा गया है कि कांग्रेस उनकी गतिविधियों के लिए पैसा देने के लिए तैयार है और इस बाबत मदद के लिए दिग्विजय सिंह से संपर्क किया जा रहा है. पात्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च महत्व का विषय है और सिर्फ राजनीतिक अवसरवादिता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ ऐसी चीज है जो कांग्रेस करती रही है.’पात्रा ने दावा किया था कि ‘कॉमरेड सुरेंद्र’ ने ‘कॉमरेड प्रकाश’ को 25 सितंबर को पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेता इस प्रक्रिया में मदद और पैसे देने के लिए तैयार हैं. उनहोंने आरोप लगाया कि इसमें दिग्विजय सिंह का फोन नंबर है, जो ‘‘राहुल गांधी के गुरू’’ हैं.

Related Articles

Back to top button