अमृतसर-जालंधर रेल लाइन पर किसानों का प्रदर्शन जारी, ट्रेनें रद्द

अमृतसर। अपनी मांगों के लिए सोमवार को किसानों ने जंडियाला के पास अमृतसर-जालंधर रेल ट्रैक पर जाम लगा दिया। दोपहर करीब ढाई बजे किसान ट्रैक पर आकर बैठ गए और देर शाम खबर लिखे जाने तक वह ट्रैक पर बैठे थे। किसानों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को रेलवे ने छह ट्रेन रद्द कर दी। दो ट्रेनों को टर्मिनेट कर दिया गया और नौ के रुट बदल दिए गए। इस तरह कुल 17 ट्रेनें प्रभावित रही।
इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बनी संघर्ष कमेटी ने मांगों के लिए सोमवार सुबह तरनतारन के डीसी दफ्तर के सामने धरना लगाया था। मांगें नहीं मानी गई तो किसान ट्रैक पर आ डटे। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

किसानों ने दावा किया कि दो साल में प्रदेश भर में 900 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।
डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जा रही है। किसानों की मांग है कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को लावारिस जानवरों से हो रहे नुकसान से बचाए।
इसके अलावा उन्होंने फिरोजपुर में जीरा कांड के सभी आरोपियों जिसमें कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा और उनके पिता पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह जीरा शामिल हैं, को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई।

Related Articles

Back to top button