लोजपा सांसद ने की नीतीश कुमार को हटाने की मांग, कहा- बढ़ गया है भ्रष्टाचार

लखीसराय : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना दौरे के बाद ऐसे लगा था कि बिहार में एनडीए के भीतर सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद के इस बयान से मामला जस का तस दिख रहा है. मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश को ही पद से हटाने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.  लखीसराय सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए वीणा देवी ने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. वह यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि किसी काम के नहीं हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. सांसद ने जनता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने की मांग की. सांसद ने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है, जेडीयू के साथ नहीं.

लोजपा सांसद वीणा देवी के बयान पर पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि लोजपा सांसद की जो भी शिकायत है, उसे अपने आलाकमान और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ करें. साथ ही जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करना गठबंधन के लिए ठीक नहीं है.लोजपा सांसद के इस बयान के बाद बिहार के सियासी महकमे फिर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि एनडीए में सबकुठ ठीक नहीं है. वैसे वीणा देवी इससे पहले भी नीतीश कुमार और जेडीयू के खिलाफ बयान देती आ रही है.

Related Articles

Back to top button