लालू से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप यादव, बोले- पिता मेरे भगवान हैं

राजनीतिक गतिविधियों में फिर सक्रिय होने के दो दिन बाद तेज प्रताप यादव ने जेल में बंद अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की और दावा किया कि आरजेडी अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी को आगे ले जाने की सलाह दी. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में लालू और तेज प्रताप की मुलाकात दो घंटे से अधिक समय तक चली. चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू इस अस्पताल में अपनी कई बीमारियों का इलाज करवा रहे हैं. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अपने छोट भाई तेजस्वी यादव से मतभेद और छह महीने से अधिक समय से अपनी पत्नी से मनमुटाव के बाद से कम सक्रिय थे. तेज प्रताप ने कहा, ‘कई महीनों के बाद मैंने अपने पिता से मुलाकात की. मैं भावुक हो गया. मैं उन्हें प्यार करता हूं. मेरे पिता मेरे भगवान कृष्ण, विष्णु और महादेव हैं.’

उन्होंने बताया कि आरजेडी प्रमुख ने उनसे पार्टी को आगे ले जाने को कहा है. उन्होंने कहा वह तेजस्वी को ‘अर्जुन’ के रूप में देखते हैं और उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने की कसम खाई है, जिन्होंने महाभारत में अर्जुन के सारथी की भूमिका निभाई थी. तलाक अर्जी के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कुछ नहीं बताया और कहा कि मामला अदालत में लंबित है.

Related Articles

Back to top button